एसडीएम के ट्रांसफर के बाद ही खत्म होगी हड़ताल - पूर्व अध्यक्ष
सभागार में संपादित होता रहा संपूर्ण समाधान दिवस, बाहर अधिवक्ता लगाते रहे एसडीएम विरोधी नारे
भारी पुलिस बल तैनात फिर भी अधिवक्ता नहीं हटे पीछे
कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह)। तहसील कोराव में एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल सत्ताइसवे दिन शनिवार को भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ तहसील परिसर में गूंजती रही अधिवक्ताओं ने कहा इनका तानाशाही रवैया और अधिवक्ताओं के ऊपर एफआईआर की धमकी समय से कार्य को पूरा नहीं करना और मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज द्वारा सप्ताह भर पहले जॉच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के बाद भी एसडीएम का ट्रांसफर नहीं किया जाना चिंताजनक है। पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी ने शनिवार को अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मुझे अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी तो अधिवक्ता हित में देने के लिए तैयार हूँ अधिवक्ता अजय तिवारी ने भी एसडीएम के कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की बार एसोशिएशन के उपमंत्री पन्नालाल मिश्रा ने कहा कि एसडीएम द्वारा आए दिन अधिवक्ताओं के ऊपर एफआईआर की धमकी और बात बात में पुलिस बुला लेना अधिवक्ताओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी उर्फ बब्बन बागी ने बताया कि हम तीन दिन से आमरण अनशन और भूख हड़ताल पर दिन रात बैठे हैं परन्तु कोई अधिकारी मिलने तक नहीं आया अगर मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी अधिवक्ता अनूप मिश्रा ने अपने जमीन की हकबंदी होने के बाद किए गए पत्थर नसब को विपक्षियों द्वारा उखाड़ने के साथ कानूनगो द्वारा मेडबंदी नहीं कराए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली इस दौरान पूर्व मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला, श्याम सुन्दर तिवारी, अनिल मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, विद्यानंद वर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी विज्ञान, आशुतोष तिवारी, भास्कर यादव, मणि शंकर शर्मा, रजनीश मिश्रा, कौशलेश तिवारी महाकाल, ब्रह्म शंकर तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, वेद प्रकाश प्रजाप्रति, रावेंद्र मिश्रा, रोहित पाण्डेय, विवेक तिवारी, अरुण जायसवाल, नितेश पाण्डेय, नयन मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।