सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के थाना उतरांव के सामने भिऊरा में स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य संपन्न हुआ एवं तपश्चात एक जुलाई मंगलवार को भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
मंदिर के सौंदर्यकरण हेतु सैदाबाद क्षेत्र में सक्रिय सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह का विशेष सहयोग रहा।
सहपाठी मित्र मंडल के संस्थापक सदस्य विशाल गोस्वामी उर्फ नारायण सरकार जी ने विशेष योगदान किया एवं दीपक मिश्रा (निक्की) का योगदान बेहद सराहनीय रहा।
सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह जो कि नेहरू ग्राम औद्योगिक इंटरमीडिएट कॉलेज सराय बंशी 2009 बैच और पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज मोतिहाँ 2011 बैच के पुरा छात्रो द्वारा संचालित एक अनोखा समूह है जो समाज में सकारात्मक कार्य करने हेतु जाना जाता है ।
मंदिर के सौन्दर्यीकरण के साथ लोगों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था व पीने के पानी की व्यवस्था भी की गयी। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने इस नेक कार्य के लिए सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज की काफी सराहना की|
इस अवसर पर सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप गुप्ता ,अरूण विश्वास, भोला, अनुराग, बागी, वसीम, जितेन्द्र, सचिन, प्रभात मिश्रा, राजेन्द्र, हरीप्रकाश, सोनू काका , सुधीर, अजय, पुजारी बाबा, अमरजीत, सूरज, कृष्णा, नितिन, रिषभ,अनुज,सौरभ,गौरव, आदित्य, ओम, लल्ले, शिवेंद्र, सिद्धार्थ, प्रशांत, प्रांजल, राकेश, मनोज, शेष, शिवप्रकाश, आलोक आदि सहपाठी आदि मित्र उपस्थित रहे।