Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: भूमि विवाद मे सोते समय युवक को गोली मारकर हत्या, प्रधान पति सहित चार नामजद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम चकअफल उर्फ पूरे लीला (राजेतारा) निवासी विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ पटेल बुधवार को रात मे घर हम लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी। हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। मामले में मृतक की पत्नी ने प्रधान पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मृतका की पत्नी सुमन के अनुसार वह और उसके पति विजय बहादुर घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। सुमन देवी तख्ता पर सो रही थी। बुधवार रात एक बजे सुमन देवी के पेट में दर्द होने पर वह खेत पर चली गयी। जब वह लौट रही थी तो गोली की आवाज सुनाई दी। वह भाग के घर के अंदर पहुंची तो देखा तो उसके पति के कंपटी पर गोली मारकर हत्या कुछ युवक वहां से भाग रहे थे। शोर मचाने पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड लग गई। सूचना पर मऊआइमा थाने की पुलिस और एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। 
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता चार भाई हैं। जिसमें शिवनाथ पटेल के पांच पुत्र हैं, उसके बाद स्वार्गीय विश्वनाथ के एक मात्र पुत्र हैं। कालूराम के एक पुत्र हैं। राम दुलार का भी एक लडका है। चार लोगों में तीन बीघा जमीन है। विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल के पास पन्द्रह बिस्वा जमीन खानगी बंटवारे में मिली है। खेत के कुछ हिस्से पर चकबंदी में मुकदमा गांव के राकेश कुमार पटेल आदि से चल रहा है।


प्रयागराज। गंगानगर थाना मऊआइमा क्षेत्रांतर्गत ग्राम राजेतारा में 01 व्यक्ति की हत्या होने के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा आज दिनांक-03.07.2025 को दी गई बाइट

आरोप है कि जिसमें गांव के प्रधान नीलम पटेल के पति रामबाबू पटेल का सह प्राप्त है। उसी में विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल की हत्या कर के चार लोग भागे हैं। मौके पर डाॅग स्क्वायड फोरेंसिक टीम जांच करके चली गई। मृतक विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल निःसंतान थे। वह अपने पिता के एकलौते पुत्र थे। चार बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है। भाई विजय बहादुर की मौत की सूचना पर बहनें राजकली, शांति देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, माता राम देयी, पत्नी सुमन देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। 
मृतक विजय बहादुर की पत्नी सुमन देवी ने मऊआइमा थाने में गांव के प्रधान नीलम देवी पति राम बाबू पटेल पुत्र लाल चन्द, सालिकराम पटेल पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद, राकेश कुमार पटेल और प्रशांत कुमार पटेल पुत्रगण हरिहर प्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने राकेश कुमार और एक अन्य को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है। एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कतिपय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad