Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खेत में पलटा ट्रैक्टर, कंप्रेसर के नीचे दबकर दो लोगों की मौत; मचा कोहराम

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। खदान पर ब्लास्टिंग के लिए होल काटकर वापस लौटते समय बुधवार की सुबह सात बजे आनंदीपुर गांव के खेत में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कंप्रेसर के नीचे दबकर चाचा-भतीजा की मौत हो गई। ट्रैक्टर के नीचे से दोनों को निकाल कर सीएचसी ले जाने पर डाक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। सोनभद्र के भलुई म्योरपुर निवासी राम लखन विश्वकर्मा (50) अपने भतीजे रामकिशुन विश्वकर्मा (40) के साथ खनन इलाके में पत्थर खदानों पर ब्लास्टिंग के लिए मजदूरी पर ट्रैक्टर कंप्रेसर से होल काटने का काम करते थे। बुधवार की सुबह कंचनपुर के पास धुरिया के पत्थर खदान पर से ब्लास्टिंग के लिए होल काटकर लौटते समय बारिश से भीगी हुई मिट्टी की गीली सड़क से ट्रैक्टर कंप्रेसर अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर दोनों की मौत हो गई। दोनों मजदूर ट्रैक्टर चालक थे। दुर्घटना को देखकर खेतों में रोपाई करने वाले किसान शोर मचाकर मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर कंप्रेसर के नीचे से चाचा-भतीजा को निकलवा कर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे की जानकारी होते ही पत्थर खदान में मजदूरी का काम करने वाला चचेरा भाई जीतलाल घटनास्थल पर पहुंचा। हालात देखकर दहाड़े मारकर रोने लगा। बिलखते हुए बताया कि मृतक राम लखन और रामकिशन दोनों चाचा भतीजा है। दोनों की पत्नी छोड़कर चली गई है। पिछले दो दशकों से खदानों में ट्रैक्टर कंप्रेसर से होल काटकर दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करते रहे हैं। मृतक रामकिशुन को 12 वर्ष की एक लड़की है। थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि ट्रैक्टर कंप्रेसर पलटने से उसके नीचे दबकर चाचा-भतीजा की मौत हो गई। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad