Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एयरकमोडोर सीके रस्यारा ने संभाली वायुसेना स्टेशन मनौरी की कमान

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा ने शुक्रवार को एक गरिमामय परेड के दौरान वायु सेना स्टेशन मनौरी की कमान संभाल ली। उन्होंने एयर कमोडोर अंग्शुक पाल से यह जिम्मेदारी ली। यह समारोह वायु सेना की परंपरा, अनुशासन और नेतृत्व का प्रतीक है।

एयर कमोडोर रस्यारा को 1991 में वायु सेना की परिभारिकी शाखा में कमीशन मिला था। वे रक्षा एवं वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं। उनके पास वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है। साथ ही रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री भी है।

अपने 33 वर्षों के सैन्य करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। इनमें वायु सेना मुख्यालय, विभिन्न कमान मुख्यालय, पूर्वी क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला शामिल हैं। दक्षिण-पश्चिमी और मध्य भारत की परिचालन इकाइयों और बेस रिपेयर डिपो में भी उन्होंने सेवा दी है।

रस्यारा एक उत्साही पाठक और कवि के रूप में भी जाने जाते हैं। इसी कार्यक्रम में उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकला रस्यारा ने रोमा सिंहा पाल से वायु सेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्षा का पदभार ग्रहण किया।

रक्षा विभाग के प्रवक्ता विंग कमांडर देबार्थाे धर ने बताया कि वायु सेना स्टेशन मनौरी भारतीय वायु सेना का एक प्रमुख आपूर्ति शृंखला प्रतिष्ठान है। इसकी स्थापना का इतिहास 1870 के दशक से जुड़ा है। यह स्टेशन देश की सैन्य तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad