Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कांग्रेस और उनके चेले-चपाटे नहीं पचा पा रहेः पीएम मोदी

sv news

वाराणसी (राजेश शुक्ल)। पीएम मोदी ने काशी की धरती से विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा-कांग्रेस जैसी पार्टियां कभी भी देश का भला नहीं चाहती थीं। अपनी सरकार में इनके नेताओं ने सरकारी योजनाओं की धनराशि का खूब बंदरबांट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिले के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवान महादेव के चरणों में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से ही यह ऑपरेशन सफल हो सका है।

भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की जा रही श्अनर्गल बयानबाजीश् के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने देश की एकता और आत्मनिर्भर भारत की ताकत पर जोर देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

विपक्ष पर तीखा हमला, कांग्रेस और सपा को खरी-खरी

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर सबसे ज्यादा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस, उनके चेले-चपाटे और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर लिया। पाकिस्तान दुखी है, ये समझा जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान का दुख कांग्रेस और सपा को सहन नहीं हो रहा। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस और सपा वाले आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है और ऑपरेशन सिंदूर को श्तमाशाश् कहा जा रहा है। पीएम ने जनता से पूछा कि आप ही बताएं कि क्या सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है? हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के सिंदूर के बदले को तमाशा कहने की हिम्मत और निर्लज्जता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या सपा से पूछकर आतंकियों को मारना चाहिए था?

सपा पर भी प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा। अब बताइए, क्या उन्हें फोन करके पूछूं... मारूं कि न मारूं? क्या आतंकियों को मारने के लिए इंतजार करना चाहिए?ष् उन्होंने याद दिलाया कि जब सपा यूपी की सत्ता में थी, तब आतंकियों को क्लीनचिट देती थी और बम धमाकों के आरोपी आतंकियों से मुकदमे वापस लेती थी। पीएम ने कहा कि इन्हें आतंकियों के मारे जाने और ऑपरेशन सिंदूर के नाम से परेशानी हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad