मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। ज्योतिर्विद राममूर्ति महाविद्यालय देवरी, भवानीपुर व पीटीयस ला कालेज बसहरा के प्रबंधक मांडा खास निवासी डाक्टर रवि शंकर पांडेय को ब्राह्मण कुल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान पर मांडा क्षेत्र के तमाम लोगों ने उनको बधाई दी है।
राष्ट्रीय परशुराम सेना व ब्रह्मवाहिनी एवं समस्त ब्राह्मण समाज प्रयागराज द्वारा शनिवार को ब्राह्मण चिंतन बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुंदन गेस्ट हाउस प्रयागराज में किया गया l जिसमें मांडा खास निवासी डाक्टर रवि शंकर पांडेय को ब्राह्मण कुल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी, डॉ एल एस ओझा (संरक्षक) और पंडित नीरज त्रिपाठी (संरक्षक) द्वारा ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वालों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इस सम्मान समारोह में मांडा को इस बार वरीयता मिलने पर तमाम लोगों ने डाक्टर पांडेय को बधाई देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त किया है।