मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति तेन्दुआ कला में गुरुवार को खाद वितरित की गई। जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई। समिति में पिछले दो दिनों से किसानों में लगातार खाद बांटी जा रही है। समिति के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने रहकर टीम के साथ खाद वितरण कराया। समिति के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि सोमवार को पांच सौ चालीस बोरी यूरिया का स्टाक समिति में पहुंचा और किसानों को सूचित कर दिया गया कि आकर खाद ले सकते हैं। तीन दिनों से क्षेत्रीय किसान पहुंचकर खाद ले रहे हैं। राहुल तिवारी ने बताया कि इस धान की फसल के सीजन में लगातार खाद किसानों को बांटी जा रही है। बीच में पिछले महीने महज एक सप्ताह खाद नहीं आ सकी थी, नहीं तो पूरे सीजन लगातार किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया। अब तक पांच-छह गाड़ी यूरिया खाद बांटी जा चुकी है। समिति में खाद लेने आए खौर गांव के किसान विष्णुकांत यादव, बालेन्द्र कुमार, सोनू, बंधवा के सुभाष, गामा, तेन्दुआ कला के मिथिलेश कुशवाहा, मोनू, गोविंद आदि ने बताया कि धान की फसल में डालने के लिए इस बार समिति में खाद के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ा। समिति में खाद उपलब्ध रही और समय-समय पर मिल गई। लगातार खाद मिलने से क्षेत्रीय किसानों में खुशी देखने को मिली।