प्रयागराज (राजेश सिंह)। बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट अब्दुल कलाम आजाद की बैट से पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक शैलेंद्र सिंह उर्फ डब्बू के आरोपित बेटे अभिषेक सिंह, उसके साथी आदित्य सिंह व एक नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का राजफाश किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैट भी बरामद किया गया है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी हंडिया सुनील सिंह ने गिरफ्तार आरोपितों को गुरुवार शाम पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के गिर्दकोट गांव निवासी अभिषेक सिंह एक कालेज में बीएससी का छात्र है। उसके साथ एलआइसी एजेंट अब्दुल कलाम की बेटी भी पढ़ती थी। उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर अब्दुल ने नाराजगी जताई और किसी तरह का संबंध आगे बढ़ाने से मना किया। तब अभिषेक ने इसकी चर्चा भदोही में रहने वाले अपने दोस्त से चर्चा की। उसने सलाह दी कि अगर अब्दुल कलाम की पिटाई करके सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया जाए तो वह मान जाएगा। फिर अभिषेक ने दोस्त को पांच हजार रुपये दिए, जिसके बाद एलआइसी एजेंट की रेकी शुरू हो गई।
28 जुलाई 2025 को धोबहा गांव निवासी अब्दुल कलाम जब कहीं जा रहा था, तभी अभिषेक सहित अन्य लोगों ने उसका पीछा किया। फोन करके साथियों को इंदुपुर नहर के पास बुलाया और फिर सभी ने मिलकर बैट से पिटाई की। इससे एलआइसी एजेंट की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपितों की पहचान हुई।
गुरुवार को इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार शुक्ला, दारोगा योगेंद्र सिंह, चंदन कुमार सहित अन्य की टीम ने तीन आरोपितों को दबोच लिया। डीसीपी ने कहा कि वांछित अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।