Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मंगलवार को विधायक पीयूष रंजन निषाद ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित किया। उन्होंने स्वयं बाढ़ पीड़ितों तक सहायता सामग्री पहुंचाई। हर राहत किट में खाद्यान्न, स्वच्छता एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं विशेष रूप से शामिल की गई थीं। खाद्यान्न सामग्री में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो अरहर दाल, 2 किलो चना, 2 किलो भुना चना, 2 किलो नमक, 1 लीटर रिफाइंड/सरसों तेल, 10 पैकेट बिस्कुट, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम सब्जी मसाला, 200 ग्राम मिर्ची और 1 किलो चीनी दी गई। इसके अलावा, स्वच्छता एवं उपयोगी वस्तुओं में 1 तिरपाल, 1 पैकेट मोमबत्ती, 1 पैकेट माचिस, 2 नहाने का साबुन, 2 कपड़े धोने का साबुन, 20 सैनिटरी पैड, 1 डिस्पोजल बैग, ड़ेटॉल/सेवलॉन (100 ml), 1 सूती कपड़ा और 1 तौलिया  भी शामिल थी।

 राहत वितरण के दौरान करछना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरोज कमलेश द्विवेदी, नन्हें प्रधान, एसडीएम, तहसीलदार, तथा राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं। विधायक ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव, स्वास्थ्य शिविर, पीने के पानी, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad