प्रयागराज (राजेश सिंह)। जम्मू-कश्मीर निवासी एक सेब कारोबारी का लाखों रुपये गबन करने के बाद एक युवक शहर में छिप गया। वह न तो सेब कारोबारी से संपर्क कर रहा था और न ही पैसा चुकता कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर मामला आगे बढ़ा तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क साधा।
डीजीपी आफिस से निर्देश मिलते ही धूमनगंज पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित राहुल सिंह को घेरकर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई, जो अभियुक्त को लेकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गई। वहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर गयासुद्दीनपुर निवासी रतन सिंह का बेटा राहुल सिंह जम्मू-कश्मीर के अलग व्यापारियों से सेब मंगवाता था। इसी दौरान उसने एक कारोबारी से सेब खरीदने के बाद पैसे का भुगतान समय पर नहीं किया। उस व्यापारी को राहुल सिंह ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। तब व्यापारी ने राहुल से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन नहीं हुआ। पैसा नहीं मिलने से उसने पुलिस से शिकायत की, जिस पर राहुल के खिलाफ एनआइ एक्ट का मुकदमा लिखा गया। आरोपित का कुछ पता नहीं चलने पर शोपियां के सीजेएम कोर्ट से राहुल के विरुद्ध वारंट जारी हुआ।
जम्मू-कश्मीर से पत्र मिलने के बाद डीजीपी कार्यालय से आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश हुआ, तब दारोगा प्रवीन कटियार ने टीम के साथ राहुल को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर का कहना है कि अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड बनवाकर जम्मू-कश्मीर ले जाया गया है।