मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। विकास खंड उरुवा अंतर्गत सोरांव गांव निवासी चंद्र प्रकाश शुक्ला (63) रिटायर्ड रेलवे अधिकारी सुपुत्र स्व. द्वारिका प्रसाद शुक्ला की शनिवार देर रात शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के (हार्ट अटैक) दौरान निधन हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार सिरसा स्थित छतवा गंगा घाट पर किया जाएगा। खबर में विस्तार किया जा रहा है।