नैनी चंद्रलोक चौराहे पर टूटा नाले का ढक्कन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ल घंटी)। नैनी एडीए कॉलोनी के चंद्रलोक चौराहे पर नाले का टूटा ढक्कन लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। नगर निगम की लापरवाही इतनी बड़ी है कि शिकायतों के बाद भी महीनों से टूटा ढक्कन जस का तस पड़ा है।
मनोज जयसवाल, अरुण सिंह और मोहित तिवारी का कहना है कि रोजाना यहां से सैकड़ों स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गुजरते हैं। जरा सी चूक होते ही कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि निगम के अफसरों को बार-बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंद ली हैं।
लोगों में गहरा आक्रोश है और चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही नाले का ढक्कन दुरुस्त नहीं कराया गया तो वे सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करेंगे।
क्या कहते है नगरवासी-
अधिवक्ता राहुल शुक्ला ने कहा कि नगर निगम की यह घोर लापरवाही है, जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अधिवक्ता वीरेंद्र दुबे का कहना है कि अगर तुरंत मरम्मत नहीं कराई गई तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अधिवक्ता रोहित पांडेय ने कहा कि टूटा ढक्कन कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। निगम की यह चुप्पी बेहद शर्मनाक है। अधिवक्ता नवीन पांडेय ने कहा कि एडीए कॉलोनी योजनाबद्ध बस्ती है, लेकिन यहां तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। यह प्रशासन की नाकामी है। अधिवक्ता पंकज पांडेय ने कहा कि नाले के टूटे ढक्कन पर नगर निगम की आपराधिक लापरवाही साफ दिखती है। इस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।