बलिया (राजेश सिंह)। बलिया में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में 36 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। टाटा ट्रक में 5616.3 लीटर शराब को 40 बोरी आलू के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था।
सोमवार को आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय और संदीप यादव को मुखबिर से सूचना मिली। एक ट्रक गाजीपुर से भरौली होते हुए बिहार जा रहा था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरही वीरेन्द्र कुमार सिंह को बताया गया।
कोरण्टाडीह चौकी के पास टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। चालक ट्रक रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में भाग निकला। टीम ने पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया।
ट्रक की जांच में पाया गया कि आलू की बोरियों के नीचे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय, संदीप यादव और थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह की टीम शामिल थी।

