लखनऊ। सत्र 2025-26 के 3.94 लाख छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी शुरुआत की जाएगी। यह पहली बार है जब सरकार छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ सितंबर माह में ही देने जा रही है।
पूर्व में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण फरवरी-मार्च से शुरू होता था, इस बार सरकार ने पहले ही लाभ देने का निर्णय लिया है।पहले चरण में शुक्रवार को 3,96602 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा 89.96 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड व अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहेंगे।
