चंदौली (राजेश यादव)। जिले के चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट भर्ती सत्र 2025-26 के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस भर्ती में सीनियर विंग से 11 और सीनियर डिवीजन से 22 कैडेट्स का चयन हुआ है। 12 अगस्त 2025 को वाराणसी के हरसेवानंद पब्लिक स्कूल बनपुरवा रमना में फिजिकल और लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा कंपनी अफसर की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा में जीआईसी स्कूल चकिया के एएनओ लेफ्टिनेंट भरत कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। 9 सितंबर 2025 को एसोसिएट एनसीसी अफिसर (एएनओ) लेफ्टिनेंट भरत कुमार वर्मा ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। चयनित सभी कैडेट्स को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव और अन्य प्राध्यापकों ने बधाई दी।
एनसीसी कैडेट भर्ती में बड़ी सफलता: चकिया के जीआईसी से सीनियर विंग और डिवीजन में कुल 33 कैडेट चयनित
बुधवार, सितंबर 10, 2025
0
Tags