प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के सिविल लाइंस में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जांच शुरू करा दी है। एडीएम नजूल संजय पांडेय ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के सचिव को पत्र लिखकर मामले की स्थलीय जांच कराके स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है। जनता दर्शन में शिकायत आई थी कि नजूल भूखंड संख्या जेड सिविल स्टेशन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। एडीएम नजूल की ओर से पीडीए के सचिव को लिखे पत्र में बताया गया है कि स्मृति गुप्ता की शिकायत के अनुसार कुछ लोग नजूल भखंड पर अवैध रूप से खरीद-फरोख्त कर उस पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करा रहे हैं।
एडीएम नजूल ने कहा है कि भूखंड की स्थलीय जांच करा लें। बिना फ्रीहोल्ड कराए एवं पीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण किया जा रहा है तो उसे संबंधित जोनल अफसर को बिल्डिंग बायलॉज एक्ट-1973 के तहत कार्यवाही किए जाने के लिए तत्कालन निर्देशित करें। एडीएम नजूल संजय पांडेय ने बताया कि 12 हजार वर्ग मीटर नजूल भूंखड का 500 से 600 वर्ग मीटर हिस्सा फ्रीहोल्ड हो चुका है। भूंखड की लीज वर्ष 1959 में समाप्त हो चुकी है। जनसुनवाई के दौरान संबंधित नजूल भूंखड पर अवैध कब्जा कर निर्माण की शिकायत आई थी जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।