माण्डा,प्रयागराज (शशि भूषण द्विवेदी) नवरात्रि के सातवें दिन सप्तमी को माँ दुर्गा का सातवां स्वरूप माँ कालरात्रि के रूप में मनाया जाता है।
माण्डा खास काली माँ चौराहे पर जय माँ दुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान में हो रहे दुर्गा पूजा में आज देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। जानकारी कमेटी के सदस्य सत्यम केशरी और अतुल केशरी ने दिया कि आज सप्तमी के दिन रात्रि नौ बजे आरती के बाद प्रयागराज के विख्यात झांकी कलाकार शिवा जागरण ग्रुप का मंचन माँ दुर्गा के पण्डाल में होगा। रातभर चलने वाले इस कार्यक्रम में भक्तों को माँ काली का स्वरूप देखने को मिलेगा। कलाकार कृष्णराधा, सुदामा,हनुमानजी और कई देवी-देवताओं का रूप धारण कर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। जागरण के दौरान एक आकर्षक झाँकी खाटूश्यामजी का भी निकलेगा।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह भी उपस्थित रहेंगें। आयोजक मण्डल आज के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गई है। बूढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को कार्यक्रम स्थल तक सुगमता से पहुँचने के लिए दस निःशुल्क ई रिक्शा की भी व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है। कमेटी के सभी सदस्य व समाजसेवी विजय द्विवेदी ने आज के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। कमेटी ने सभी क्षेत्रीय लोगों से देवी जागरण में आने की अपील की है।
