Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित गाजी मियां के मेले में रविवार को चढ़ावे की राशि में हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद ने 14 लोगों के खिलाफ दरगाह के अंदर घुसकर मारपीट करने और दान पेटिकाओं को लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
दूसरे पक्ष से मोहम्मद अकरम ने भी चढ़ावे को अकेले हड़प करने और विरोध करने पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष सफदर जावेद सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस दरगाह से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर प्रत्येक रविवार और बुधवार को रौज मेला लगता है। नवरात्र में पड़ने वाले रविवार को रौजा मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं और काफी भीड़ होती है।
संभल की घटना के बाद 23 मार्च से गाजी मियां के रौज मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी। जिससे रौजा मिला नहीं लग रहा था। इसी बीच दरगाह के इंतजामकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका का दाखिल की। जिससे फिर से दरगाह पर रौजा मेला लगने लगा, लेकिन नवरात्र के रविवार को रौजा मेले में चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो हो गई।


सुन्नी वक्फ बोर्ड से दरगाह के नामित समिति के अध्यक्ष सफदर जावेद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार के रौज मेले में सुबह साढ़े छह बजे समिति के मोहम्मद सलमान, जानू और रियासत अली देखरेख कर रहे थे तभी मोहम्मद अकरम, इरफान अहमद, सीमा पुत्री रोशन अली, परवेज, आजम, जीशान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद सैफ, सुड्डी, दिलशाद, सलमान, तौसीफ, आरिफ, आमीन उर्फ गुड्डू सुनियोजित तरीके से लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे।


दरगाह में रखी गई चार दान पेटिकओं को भी उठा ले गए। दूसरी तरफ से मोहम्मद अकरम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि परिवार के सभी लोग हमेशा से दरगाह के चढ़ावे में हिस्सा लेते थे। लेकिन अभी कुछ वर्षों से सफर जावेद किसी तरह से सुनी वक्फ बोर्ड से समिति का अध्यक्ष बन गए हैं और चढ़ावे की सारी रकम अकेले उठा ले जाते हैं। रविवार को चढ़ावा को ले जाने से मना किया गया तो मारपीट करने लगे। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच कर रही है। मारपीट की घटना में एक तरफ से जानू , रियासत अली और दूसरे तरफ से जीशान को गंभीर चोट आई है। एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि प्रबंधन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रामनवमी को हिंदू संगठनों द्वारा भगवा लहराए जाने के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया था और दरगाह पर पीएसी बल की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बाद भी रविवार को दरगाह के अंदर जमकर मारपीट हुई। मारपीट की जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज सिकंदरा ब्रजेश तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा। मौके से पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

दरगाह पर आने वाले चढ़ावे को लेकर कुछ अराजकतत्व हमेशा बवाल करते रहते हैं । जबकि दरगाह से इनका कोई वास्ता सरोकार नहीं है। इन लोगों के खिलाफ कई बार मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुन्नी वर्क बोर्ड लखनऊ से दरगाह का मैं नामित अध्यक्ष हूं। कई वर्षों से मजार की प्रबंधन व्यवस्था देख रहा हूं इस संबंध में प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सभी कागजात उपलब्ध भी करा दिए गए हैं। - सफदर जावेद, अध्यक्ष गाजी मियां दरगाह समिति सिकंदरा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad