Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में गंभीर बिमारी से पीड़ित युवक पुल पर से गंगा में कूदा, तलाश जारी

SV News

एसडीआरएफ तलाश रही, पत्नी-बच्चों संग बस से जा रहा था

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के गंगानगर के उतरांव थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति आत्महत्या की नीयत से शुक्रवार दोपहर गंगा नदी में कूद गया। अचानक उसकी इस हरकत से साथ में रहे उसकी पत्नी और बच्चे अवाक रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।

SV News

बताया जाता है कि उतरांव थाना क्षेत्र के कैथवल गांव का रहने वाला 45 वर्षीय दिनेश कुमार यादव काफी दिनों से मुख के कैंसर से पीड़ित थे। उसकी बीमारी का इलाज शहर में रहने वाले एक चिकित्सक से चल रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार को दिनेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शहर में चिकित्सक को दिखाकर बस से घर लौट रहा था। सभी बस पर सवार थे। अभी बस शास्त्री पुल पर पहुंची ही थी कि दिनेश कुमार यादव ने किसी जरूरत का बहाना बता कर बस को रुकवा लिया। बस के रुकते ही वह तेजी से नीचे उतरा और शास्त्री पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में कूद गया। उसकी यह हरकत देख लोग हतप्रभ रह गए। दिनेश की पत्नी और बच्चे ने यह देखा तो सहसा उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। अन्य वाहन चालकों और राहगीरों ने भी यह दृश्य देखा तो वहां भीड़ जुट गई। तत्काल इसकी जानकारी 112 को दी गई तो वह मौके पर पहुंची। झूंसी पुलिस भी आ गई। दिनेश की खोजबीन के लिए नदी में गोताखोरों व एसडीआरएफ के जवानों को लगाया गया। झूंसी पुलिस का कहना है कि बीमारी से परेशान होकर दिनेश गंगा नदी में कूदा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad