सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में ओमान के खिलाफ उतरी है। ये भारत का एशिया कप-2025 का आखिरी ग्रुप मैच है। टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है। ओमान के खिलाफ ये मैच भारत के लिए ऐतिहासिक मैच है। इस मैच में भारत ने बड़ा मुकाम हासिल किया है और ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी है।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार की कप्तानी में ही भारत ने ये मुकाम हासिल किया है।
टीम इंडिया का 250वां टी20
दरअसल, ये मैच भारत का 250वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। उससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ने ही ये आंकड़ा छुआ है और वह 275 मैचों के साथ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीम है। दूसरे नंबर पर भारत है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसने 235 वनडे मैच खेले हैं। फिर वेस्टइंडीज का नंबर है जिसने अभी तक 228 मैच खेले हैं। पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई टीम है जिसने अभी तक 212 टी20 मैच खेले हैं।
सूर्यकुमार से हो गई गड़बड़
भारत ने पहला टी20 मैच साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था। वहीं 50वां टी20 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला। 100वां और 150वां टी20 विराट कोहली की कप्तानी में और 200वां टी20 हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला था। वहीं टीम इंडिया 250वां टी20 सूर्यकुमार की कप्तानी में खेल रही है।
सूर्यकुमार से इस मैच में टॉस के समय एक गड़बड़ हो गई। वह टीम की प्लेइंग-11 ही भूल गए। उनसे जब इस मैच में टीम द्वारा किए गए बदलावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दो बदलाव हैं लेकिन वह एक ही नाम बता पाए।