रामपुर (राजेश शुक्ल/ राजेश सिंह)। आजम खान की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार करने के मामले में एसपी विद्या सागर मिश्र ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पत्र नहीं आया है।
सपा नेता आजम खां ने जेल से रिहाई के बाद मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक सरकार की ओर से लिखित आदेश नहीं दिया जाता, वह सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगे। 23 माह बाद जेल से रिहा होने के बाद आजम खान को राज्य सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।
आजम ने कहा कि पहली बात तो सुरक्षा के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं कैसे भरोसा कर लूं कि खाकी वर्दी पहने ये लोग यूपी सरकार के हैं। दूसरी बात मेरी माली हालत ऐसी नहीं है कि मैं सुरक्षाकर्मियों को गाड़ी और पेट्रोल मुहैया करा पाऊं।
उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि मुझे 21 साल की सजा और 36 लाख रुपये का जुर्माना हुआ है। मैं यह सुरक्षा कैसे ले लूं? सपा नेता ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे विरोधियों के पास, जिन्होंने शहर, लोकतंत्र और आबरू लूट ली, उनके पास केंद्र सरकार की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि उन्हें कम से कम इतनी सुरक्षा तो मिलनी चाहिए।
कहा कि क्या फर्क पड़ता है कि उनके साथ कोई हादसा पेश आ जाए। विधानसभा और लोकसभा में एक शोक सभा हो जाएगी। कहेंगे की मरहूम बहुत अच्छे आदमी थे। ये नहीं बताया जाएगा कि मुर्गी चोर व बकरी चोर थे।
एसपी बोले, अभी कोई आधिकारिक पत्राचार नहीं
आजम खान की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार करने के मामले में एसपी विद्या सागर मिश्र ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पत्र नहीं आया है।