मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में नवरात्र की अष्टमी और नवमी की रात पश्चिम बंगाल की परंपरागत धुनुची नृत्य पर मां दुर्गा के पूजन की विधा को देख हर कोई मंत्र मुग्ध रह गया। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में धुनुची नृत्य कर मां को प्रसन्न करने के लिए आराधना की। कप्तान ने हाथों में लोहबान, धूप, नारियल का छिलका और कपूर से भरे धुनुची को लेकर भाव विह्वल होकर नृत्य किया। उनके डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिले के पुलिस लाइन में आयोजित इस आस्था भरे कार्यक्रम में हर अधिकारी और पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ शामिल रहा। सोमेन बर्मा करीब तीन मिनट तक धुनुची नृत्य और देवी की आराधना करते रहे।
एसएसपी सोमेन बर्मा बंगाल के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी निवेदिता आईआरएस अधिकारी हैं। वे भी अपने परिवार के साथ मां की पूजा अर्चना करती दिखीं। एसएसपी को ऐसा नृत्य करते देख हर कोई हैरान दिखा।
जिले में शहर से गांव तक पूजा पंडालों में स्थापित शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा चलती रही। पंडालों में स्थापित देवी माता के दर्शन पूजन करने के लिए महिलाओं और बच्चों के साथ बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी रही। दुर्गा पूजा पंडालों में कुंआरी कन्या पूजन विधि विधान से कर उन्हें पारंपरिक तरीके से विदाई दी गई। जिले के रमईपट्टी, वासलीलीगंज, तहसील परिसर, घंटाघर, पांडेयपुर, फतहा समेत अन्य स्थानों के दुर्गापूजा पंडालों में कन्या पूजन, भंडारा आयोजित किए गए। इसी तरह अहरौरा नगर के चौक बाजार, गोला सहूवाइन, पांडेय जी दक्षिणी फाटक, पटवा टोला, कोइरान बाजार, रवानी टोला बूढ़ादेई, नई बाजार, डीह, कुदारन, बेलखरा, सरिया, धुरिया, महुली में पचरा की धूम रही।
