सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी और हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक यादव कान्हा के बाबा महानारायण यादव का रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। नैनी आईटीआई से सेवानिवृत्त इंजीनियर महानारायण यादव 75 वर्ष के थे।
जानकारी के अनुसार, पांच दिन पहले वह घर में शौचालय गए थे, जहां वह फिसलकर गिर गए। जब घंटों तक वह वापस नहीं लौटे, तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें शौचालय के पास बेहोशी की हालत में पाया। परिवार के लोग उन्हें तुरंत शहर के एक अस्पताल ले गए। तीन दिनों तक अस्पताल में वे बेहोशी की हालत में रहे। रविवार सुबह उनका निधन हो गया।
महानारायण यादव पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके चार पुत्र हैं, जिनके नाम ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, शिव प्रकाश और दिव्य प्रकाश हैं। बड़े नाती अभिषेक यादव कान्हा ने बताया कि वह एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।