दो परिवारों को फायरकर्मियों ने बचाया, मचा रहा हड़कंप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में लकड़मंडी स्थित तिकुनियां पार्क के पास रविवार देर रात एक पुराने तीन मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से आग गई। जिससे दो परिवार ऊपर फंस गए। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कर्नलगंज और लाटूश रोड से पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग बुझानी शुरु की और दोनों परिवारों को सुरक्षित निकाला। हालांकि आग से गृहस्थी जलकर राख हो गई लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। दो परिवार ऊपरी मंजिल पर फंस गए थे। अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और दोनों परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग से घर का सामान जल गया, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।