प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को अलमापुर गांव स्थित एक घर पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शकील अहमद पुत्र बाबू अहमद और मोनिश पुत्र निसार अहमद निवासीगण अलमापुर शिवगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 8 बोरी पटाखे (वजन 152.40 किलोग्राम), 14 बोरी खोखा (वजन 75.60 किलोग्राम), बारूद (वजन 51.55 किलोग्राम), शोरा (वजन 29.90 किलोग्राम), रैपर (वजन 38.05 किलोग्राम) और कोयला मिश्रित बारूद (वजन 40.30 किलोग्राम) जब्त किया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के पर्यवेक्षण में सोरांव पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। आरोपियों के खिलाफ सोरांव थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के तहत मुकदमा संख्या 324/2025 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर अवैध पटाखों का निर्माण और भंडारण कर रहे थे। उनका उद्देश्य इन पटाखों को चोरी-छिपे बेचकर मुनाफा कमाना था।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह, विकास कुमार जायसवाल, मानवेन्द्र प्रसाद और कांस्टेबल विजय सिंह, रंजीत यादव शामिल थे।