प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी थाना क्षेत्र के माधौपुर, पुट्ठी खरकौनी निवासी अरुण कुमार त्रिवेदी अधिवक्ता ने घर में तोड़फोड़, मारपीट और मवेशी चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
अरुण कुमार त्रिवेदी ने दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी गीता देवी के नाम से मौजा माधौपुर में जमीन क्रय कर उस पर चारागाह और आवास हेतु बाउंड्रीवॉल बनवाया था। उसी स्थान पर उन्होंने अपने उपयोग के लिए छह सीसीटीवी कैमरे और एक गेट भी लगवाया था।
प्रार्थी का आरोप है कि बीते 6 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब नौ बजे चन्द्रशेखर, जीतलाल, चन्द्रकान्त, मीतलाल पुत्रगण पूचूनी लाल निवासी माधौपुर खरकौनी तथा कुछ अन्य लोग जबरन मौके पर पहुंचे और वहां पर लगी सीसीटीवी कैमरे की टीवी तोड़ दी। उसके बाद बाउंड्रीवॉल व गेट को तोड़ दिया और वहां बंधे चार गायों को उठा ले गए। विरोध करने पर उन्होंने मजदूरों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और प्रार्थी की गैरमौजूदगी में गेट पर दूसरे के नाम की तख्ती लगा दी।
सूचना मिलने पर प्रार्थी के पड़ोसियों ने 112 नंबर पर सूचना दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इस संबंध में पहले से इलाहाबाद सिविल कोर्ट में मुकदमा संख्या 3908/2022 भी विचाराधीन है।
अरुण कुमार त्रिवेदी का कहना है कि उक्त लोगों के उत्पीड़न और तोड़फोड़ से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।