प्रयागराज (राजेश सिंह)। दोस्त की बारात से लौटते समय फतेहपुर में हुए दर्दनाक हादसे में एक साथ चार दोस्तों की मौत से खुल्दाबाद के लकड़ीमंडी मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है। युवकों के माता-पिता बहन और परिवार के अन्य सदस्य रो रहे हैं! रिश्तेदार, पड़ोसी और परिचित दर्दनाक हादसे पर हैरानी जता रहे हैं। घरवालों ने बताया साहिल गुप्ता, शिवम साहू, रितेश सोनकर उर्फ ननकी और राहुल केसरवानी एक साथ हलवाई का काम करते थे। बारात जाने से पहले उन्होंने दूल्हे के घर में भी भोजन और पकवान बनाया था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सभी लोग कार से बारात में गए थे। उधर, शादी वाले घर में हादसे की वजह विवाह की खुशी मातम में बदल गई है। संगीत की बजाय मोहल्ले से रोने बिलखने की आवाज सुनाई दे रही हैं।