प्रयागराज में भाई-बहन की हत्या के बाद पत्नी ने भाजपा जिलाध्यक्ष से शिकायत की
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सोरांव स्थित बढैया गांव में भाई-बहन की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतकों की बहन स्वीटी ने अपने पति संदीप गौड़ पर हत्या का आरोप लगाया है। स्वीटी ने आशंका जताई है कि जेल से छूटने के बाद उसका पति पूरे परिवार की हत्या कर सकता है।
स्वीटी ने बताया कि उसके पति संदीप गौड़ ने उसे धमकी दी थी कि जेल से बाहर आने पर वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा। स्वीटी के अनुसार, उसका पति नशेड़ी है, जिसके कारण पूरा परिवार उसकी धमकियों से डरा हुआ है।
इस मामले की जानकारी मिलने पर रविवार को गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। निर्मला पासवान ने पुलिस कमिश्नर से बात कर न्याय और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
गौरतलब है कि ममता कश्यप और निश्चय कश्यप की हत्या गुजरात के सूरत में उनके जीजा संदीप गौड़ ने कर दी थी। शनिवार को जब दोनों भाई-बहन के शव गांव पहुंचे, तो पूरे क्षेत्र में मातम छा गया था। इस अवसर पर सोरांव मंडल अध्यक्ष संजीव द्विवेदी, कुलदीप सोनी, महेश माली और सुरेश पटेल सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।