प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज रविवार को कार्य परिषद की बैठक हुई। इसमें प्रमुख 2 बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी, अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर, विधि, भौतिकी तथा स्टेटिस्टिक्स विभाग में कैस के अंतर्गत प्रोफेसर, विधि तथा अर्थशास्त्र में कैस के अंतर्गत एसोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर की विभिन्न कैटेगरी के प्रमोशन के लिए सिलेक्शन कमेटी की संस्तुति के लिफाफे खोले गए और इनको परिषद ने अपनी मंजूरी दी है।
इसके अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में एनीमल अटेंडेंट तथा नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। कार्य परिषद ने कुलपति पद के लिए सर्च कमेटी के लिए सदस्यों को नामित करने पर विचार किया गया। बैठक में वित्त अधिकारी के पद पर डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई।