Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीट न मिले या हो गंदगी... अब यात्री सीधे कर सकेंगे शिकायत

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) यात्रियों की परेशानियां दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जल्द ही हर ट्रेन के हर कोच में रेल अधिकारियों के सीधे मोबाइल नंबर चस्पा किए जाएंगे। अगर सफर के दौरान कोई समस्या हो, जैसे सीट न मिलना, गंदगी, सुरक्षा का खतरा या कोई अन्य दिक्कत तो यात्री उसी कोच के नंबर पर काल कर शिकायत कर सकेंगे। समस्या का समाधान तुरंत हो जाएगा।

कोच की दीवार पर नंबर लिखे होंगे-अधिकारी का नाम, पद और नंबर। काल करने पर अधिकारी तुरंत लोकेशन ट्रैक कर समस्या हल करेंगे। यह सुविधा डिजिटल तकनीक से जुड़ेगी, जहां काल रिकॉर्ड होगी और जीपीएस से ट्रेन की पोजीशन पता चलेगी। यह योजना एनसीआर के महाप्रबंधक की देखरेख में तैयार हुई है।

मुख्यालय स्तर पर विस्तृत प्रस्ताव मंजूर हो चुका। पहला चरण माघ मेला 2026 से पहले शुरू होगा, जब प्रयागराज में लाखों यात्री आएंगे। शुरुआत प्रमुख ट्रेनों से होगी-जैसे प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस। इनके हर कोच में नंबर लगेंगे। फिर धीरे-धीरे एनसीआर के सभी मंडलों-प्रयागराज, आगरा, झांसी आदि की सभी ट्रेनों में यह फैलेगा। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह का कहना है कि इससे यात्रियों का भरोसा बढ़ेगा और अनुशासन सुधरेगा। अधिकारी ट्रेनिंग लेंगे ताकि काल पर त्वरित कार्रवाई हो। कुल मिलाकर, यह छोटा सा बदलाव रेल यात्रा को नई ऊंचाई देगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad