नई दिल्ली। आईपीएल 2026 को लेकर फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। रणनीति के साथ-साथ खिलाड़ियों के ट्रेड पर भी ध्यान दे रही हैं। मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी अंदर खाने से बड़े खिलाड़ियों को साइन करने की ताक में हैं।
ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त किया तो खबर आई कि ज्ञज्ञत् रोहित शर्मा को ट्रेड कर सकती हैं। क्योंकि, रोहित शर्मा और अभिषेक नायर बहुत अच्छे दोस्त हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नायर ने रोहित की फिटनेस को लेकर उनके साथ काम किया था।
एक तरफ जहां नायर के हेड कोच बनने के बाद उन्हें बधाई मिल रही तो वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंबई इंडियंस का एक क्रिप्टिक पोस्ट ने हलचल मचा दी है। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा की फोटो भी पोस्ट की है।
मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है
मुंबई इंडियंस ने पोस्ट में लिखा, सूरज अगले दिन दुबारा उगेगा ये बात तय है, लेकिन (ज्ञ) नाइट में ये मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है! मुंबई इंडियंस के इस पोस्ट से साफतौर पर समझा जा सकता है कि उन्होंने रोहित शर्मा के किसी और फ्रेंचाइजी में खेलने की अटकलों को पूरी तरह से खत्म करना चाहा है।
बता दें कि कुछ दिन भी खबर आई थी कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में सोच रही हैं। साथ ही यह भी खबर आई कि वह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को फिर से टीम में ला सकते हैं। वहीं, रयान रिकेल्टन का फ्रेंचाइजी से पत्ता कट सकता है।
