एक की तलाश जारी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आठवीं कक्षा के छात्र हसनैन की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी फिलहाल फरार है। आरोपियों की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त ईंट के दो टुकड़े आलाकत्ल और एक फार्च्यूनर कार बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं एक अभियुक्त फरार है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत कनौजा खुर्द गांव निवासी मो. हसनैन पुत्र परवेज आलम 13 अक्टूबर 2025 को घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों की शिकायत पर 14 अक्टूबर को पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कार्रवाई में जुटी थी।
इसी दौरान 15 अक्टूबर की सुबह धुर्रवां स्थित गुलचपा नहर में एक शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान गुमशुदा छात्र मो. हसनैन के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट की वजह से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में गठित टीमों ने 16 अक्टूबर को पुलिस ने चार अभियुक्तों क्रमशः मो. सलमान पुत्र मो. राशिद, मो. जुनैद पुत्र मो. शहीद बाबा, मो. शाहिल पुत्र मो. शहीद, मो. सुहेल पुत्र मो. शहीद निवासीगण संदलपुर मलेथुआ थाना फूलपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त 19 व 20 वर्ष के हैं।
एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हसनैन की हत्या परिवारिक विवाद के बदले की भावना से की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक छात्र हसनैन के मामा मो. मारूफ उर्फ राजू की शादी अभियुक्त जुनैद की बहन इमराना बेगम से नवंबर 2022 में हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
इसी विवाद का बदला लेने के लिए अभियुक्तों ने 13 अक्टूबर की शाम हसनैन का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक छात्र की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता शाहिद उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद हसन अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग टीम गठित की गई है।