Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब प्रमिला का दिवाली सेलिब्रेशन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। लायंस क्लब प्रयागराज प्रमिला ने स्टार रीजेंसी सिविल लाइंस में दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा लाइन त्रप्ती पंवार पवार ने कहा कि दिवाली का त्योहार हमें एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में क्लब की सचिव लाइन आयुषी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लाइन जया मनोहर सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा लाइन मीना रोरा, लाइन आकांक्षा जायसवाल, लाइन मुमुल सिंह, लाइन सुमैया आलम, लाइन पल्लवी अग्रवाल, लाइन विनीता अग्रवाल, लाइन रजनी द्विवेदी और लाइन मीनाक्षी भोला सहित कई सम्मानित अतिथि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान गेम्स और नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने जमकर मस्ती की। क्लब अध्यक्षा लाइन त्रप्ती पंवार 
पवार ने सभी उपस्थित सदस्यों को उपहार देकर विदा किया। सभी ने इस अवसर पर खूब मस्ती की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad