कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक पंकज सिंह जूनियर लक्खा, संजय शर्मा (गायक एवं आकाशवाणी उद्घोषक) और गुनई गहरपुर खुर्द के उभरते सितारे गुबाड़ी लाल ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। बीपीएस म्यूजिकल एवं जागरण ग्रुप सिरसा मेजा के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाई।
तिवारी साउंड सर्विस सोनाई मेजा, प्रयागराज के योगेश तिवारी (पिंटू भैया) द्वारा कार्यक्रम के लिए बेहतरीन साउंड व्यवस्था प्रदान की गई। आयोजन समिति में मुख्य यजमान विकास कुमार (डायरेक्टर एमएसपी कोचिंग), अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष मुन्नालाल, मंत्री आकाश अनिल, संस्थापक मिथिलेश जयप्रकाश अर्जुन और सहयोगी नीरज कुमार भैया लाल शामिल थे।
इस अवसर पर राजकुमार एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी पवनेश कुमार, एचडी स्टूडियो के मालिक दुर्जन सिंह और डॉक्टर यतीश गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में माताएं और बहनें भी कार्यक्रम में मौजूद थीं, जिन्होंने कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
