प्रयागराज राजेश सिंह। प्रयागराज में करछना तहसील परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था। तहसील दिवस के मौके पर आईपीएस भारती मीणा, एसडीएम करछना और तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार फरियाद लेकर आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे।
इसी दौरान अफसरों के सामने टेबल पर अचानक एक बंदर आ पहुंचा। आराम से वह टेबल पर बेखौफ होकर बैठा रहा। समाधान दिवस कुछ देर के लिए रुका रहा। वहां मौजूद फरियादी ही नहीं बल्कि अफसर भी कुछ देर के लिए बंदर की करतूत देखते रहे।
कुछ लोग वीडियो बनाते दिखे तो कुछ शनिवार को साक्षात हनुमानजी के दर्शन की बात कहकर प्रणाम करते दिखे। लोगों ने कहा, वह बंदर कल भी आया था और चाय पीकर वापस चला गया। वहां मौजूद लोगों ने कहा, बंदर को योगी जी ने समीक्षा के लिए भेजा है। वैसे बंदर करीब 20 मिनट तक लोगों को खूब इंजॉय कराया।
