प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के खेल बोर्ड ने आगामी सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न खेल टीमों के चयन एवं ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। चयन समिति के अध्यक्ष की ओर से जारी सूचना के अनुसार वालीबाल, क्रिकेट और बैडमिंटन (पुरुष एवं महिला) टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन एवं ट्रायल निर्धारित तिथियों पर होंगे।
डेलीगेसी के वालीबाल व क्रिकेट चयन 10 को
केवल डेलीगेसी के लिए वालीबाल और क्रिकेट पुरुष टीम के चयन के लिए 10 नवंबर को सुबह 10 बजे मेजर ध्यानचंद स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में पंजीकरण होगा। वालीबाल के इच्छुक खिलाड़ियों को अपने नवीनतम पहचान पत्र और सत्र 2025-26 की फीस रसीद साथ लानी होगी।
वहीं जिन छात्रों के नाम पहले ही संबंधित छात्रावासों एवं घटक महाविद्यालयों द्वारा भेजे जा चुके हैं, उन्हें 11 नवंबर को दोपहर ढाई बजे विज्ञान संकाय में चयन एवं ट्रायल में उपस्थित होना होगा। क्रिकेट टीम के लिए रजिस्ट्रेशन भी 10 नवंबर को ही होगा। क्रिकेट टीम के लिए पहले से नामित खिलाड़ियों को 11 नवंबर को सुबह 10 बजे विज्ञान संकाय में चयन प्रक्रिया में रिपोर्ट करना है।
बैडमिंटन के लिए रजिस्ट्रेशन 12 को
इसी क्रम में बैडमिंटन (पुरुष) टीम के लिए रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर को होगा। पहले से नामित खिलाड़ियों के 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (मायोहाल) में चयन एवं ट्रायल आयोजित होंगे। बैडमिंटन (महिला) टीम के चयन के लिए रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर को होंगे।
