जिलाधिकारी ने राजापुर में निर्माणाधीन 90 एमएलडी एसटीपी निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण
शनिवार, नवंबर 08, 2025
0
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-डी के अन्तर्गत राजापुर में निर्माणाधीन 90 एमएलडी एसटीपी निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। कार्य की भौतिक प्रगति के बारे में जानकारी लिए जाने पर अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र परमार के द्वारा बताया गया कि कार्य लगभग 41 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा कार्य की प्रगति पर्ट चार्ट के अनुसार लगभग 03 माह पीछे चल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने श्रमिकों की संख्या व शिफ्ट की संख्या को बढ़ाकर कार्य को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना में 90 एमएलडी एसटीपी निर्माण कार्य, आई एण्ड डी एवं इंटरसेप्टर कार्य तथा 15 वर्षाे का रख-रखाव सम्मिलित है, जिसकी अनुबंध की लागत रूपये 309.73 करोड़ (निर्माण रूपये 168.3 करोड़ और अनुरक्षण एवं रख-रखाव रूपये 141.70 करोड़) है। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इंडस्ट्रीज लि0 फर्म के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
Tags
