प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को नगर पंचायत फूलपुर में अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन ‘‘फूलपुर नगर पंचायत पेयजल पुर्नगठन योजना’’ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रोजेक्ट एवं प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति के बारे में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता श्री आशुतोष यादव के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत फूलपुर को शत-प्रतिशत पेयजल सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत रू0-2431.65 लाख की लागत से नगर पंचायत पुर्नगठन योजना निर्माणाधीन है, जिसकी कार्य पूर्ण होने की अवधि 30.11.2025 निर्धारित है और कार्य अभी तक 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने योजना के समस्त कार्यों को अतिरिक्त मैनपॉवर एवं संसाधन लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में ही कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर रूके हुए पेयजल वितरण प्रणाली बिछाने के कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर अविलम्ब प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करने तथा कार्य के दौरान काटी गयी सड़कों का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा विजय कुमार जायसवाल-सहायक अभियंता प्रवीण प्रकाश-अधिशासी अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
