प्रयागराज (राजेश सिंह)। बिहार में शराब की तस्करी करने वाला उड़ीसा निवासी तस्कर प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी प्रयागराज की टीम ने सोमवार शाम प्लेटफार्म पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेलवे क्षेत्र में चोरी अवैध तस्करी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार शाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 04/05 पर स्थित फल स्टाल के पास संदिग्ध युवक को रोका।
तलाशी में आरोपी के पास से नीले रंग के ट्रॉली बैग और पीले झोले में रखी 128 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें 80 बोतल साथ ही आरोपी के पास से 120 रुपये नकद भी मिले। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पपुन महंता (25 वर्ष) पुत्र पुरेन्दर महंता, निवासी पिपीलिया, थाना घाटगांव, जिला क्योंझर (ओडिशा) बताया। आरोपी ट्रेन के माध्यम से शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता था और अवैध रूप से कमाई करता था। जीआरपी प्रयागराज ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर थाना जीआरपी प्रयागराज में मुकदमा संख्या 504/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह, व उप निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा,उदयभान सिंह, हेका जफर आलम और पारस यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर निगरानी और तेज की जाएगी।