प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने निलंबित किए गए छात्रों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी की जा रही है। सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर मौजूद हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने निलंबित किए गए छात्रों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी की जा रही है। सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर मौजूद हैं। आंदोलन के मद्देनजर भारी पैमाने पर फोर्स तैनात कर दी गई है। छात्रों का कहना है कि जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रों ने आंदोलन के मद्देनजर दो दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया था। अधिक से अधिक छात्रों से आंदोलन में पहुंचने की अपील की गई थी। कई छात्र संगठनों के ग्रुप में मैसेज वायरल होने के चलते प्रशासन भी सतर्क हो गया था। सुबह प्रस्तावित स्थल पर प्रशासन ने पानी भरवा दिया था, बावजूद इसके छात्र आंदोलन शुरू कर दिए हैं।