Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी यमुना पुल से अधेड़ ने लगाई छलांग, मौत

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी नए यमुना पुल से बुधवार की शाम एक 52 वैश्य अधेड़ ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई सूचना नैनी पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहुंचकर गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से शव की तलाश शुरू करा दी।

घंटों प्रयास के बाद शव को बरामद किया जा सका। पुलिस ने परिजनों को सूचना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त दिनेश कुमार तिवारी 52 पुत्र जगदीश तिवारी निवासी बजट्टी नारीबारी शंकरगढ़ के रूप में हुई है।

अस्पताल जाने के लिए निकले और कूद गए

पुलिस के मुताबिक पुल से किसी के कूदने की सूचना पर पहुंचे मृतक का भतीजा मनीष तिवारी पहले से मौजूद था। मनीष को उसके चाचा ने फोन करके बुलाया था। पुलिस के मुताबिक मृतक दिनेश तिवारी को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय इलाज के लिए जाना था। वह बल्ड प्रेशर और शुगर के मरीज थे। अस्पताल के लिएच घर से निकले थे और पुल पहुंचकर अपने भतीजे मनीष को फोन कर बुलाया और नदी में कूद गए।

बैंक के लोन के कर्ज से थे परेशान

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भी पता चला है कि दिनेश तिवारी ने बैंक से लोन ले रखा था। जिसकी रिकवरी के लिए मंगलवार को बैंककर्मी घर पर गए हुए थे और रिकवरी के लिए काफी जिद कर रहे थे। मृतक दिनेश तिवारी लोन रिकवरी को लेकर काफी परेशान थे।

उनके पास लोन जमा करने के लिए पैसे नहीं थे। जिसकी वजह से लोन का कर्ज बढ़ता जा रहा था। बुधवार को घर से पैदल निकले थे और नए यमुना पुल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पुल से छलांग लगा दी।

मृतक दिनेश तिवारी की मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने घरवालों के से पूछताछ कर आगे को प्रक्रिया शुरू कर दी। नैनी पुलिस का कहना है कि मृतक के आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad