प्रयागराज (राजेश सिंह)। बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कड़ा पलटवार किया है। मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव को झूठा बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है, और समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है।
मंत्री नंदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बिहार विधानसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं था, इसके बावजूद अखिलेश यादव ने वहां स्टार प्रचारकों की सूची जारी की और खुद प्रचार करने भी पहुंचे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब जमीन पर कोई संगठन या प्रत्याशी ही नहीं है, तो एग्जिट पोल को झूठा बताने का क्या औचित्य है। यह बयान अखिलेश यादव की हताशा और राजनीतिक बौखलाहट को दर्शाता है।
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण और वोट बैंक के गणित पर आधारित रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं जिनसे सनातन संस्कृति को ठेस पहुंचे। उनका मकसद सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत कर राजनीतिक फायदा उठाना है।
मंत्री नंदी ने कहा कि देश की जनता अब पूरी तरह जागरूक है और वह ऐसे नेताओं के बहकावे में आने वाली नहीं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, और इसी कारण अखिलेश यादव एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं।
दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में कार ब्लास्ट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नंदी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है, लेकिन देश का हर नागरिक आश्वस्त है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “जो लोग इस ब्लास्ट के जिम्मेदार हैं, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी।”
मंत्री नंदी ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हाथों में है, और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
