Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा 31 जनवरी व एक फरवरी को

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है। बुधवार देर शाम घोषित परीक्षा तिथि के मुताबिक, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को यह मुख्य परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। 31 जनवरी को ळै, हिंदी (डब्फ टाइप और परंपरागत दोनों) के पेपर होंगे। इसी तरह 1 फरवरी को निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।

10.76 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

त्व्/।त्व्-2023 भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को हुई और परिणाम 16 सितंबर को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 419 पदों के सापेक्ष 7,509 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इनमें समीक्षा अधिकारी के 338 पदों के सापेक्ष 6,093 अभ्यर्थी, सहायक समीक्षा अधिकारी के 79 पदों के सापेक्ष 1,386 अभ्यर्थी और सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के 2 पदों के सापेक्ष 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।

पहला दिन (31 जनवरी 2026)

पहला पेपर (सामान्य अध्ययन)रू सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक

दूसरा पेपर (सब्जेक्टिव-ऑब्जेक्टिव)ः दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक

तीसरा सत्ररू 4.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक

दूसरा दिन (1 फरवरी 2026)

हिन्दी निबंध पेपररू सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक

मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नचचेब.नच.दपब.पद पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि किसी भी अपडेट से वे वंचित न रहें।

इतने उम्मीदवार होंगे शामिल

इस भर्ती अभियान के लिए आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा 27 जुलाई 2025 को संपन्न हुई थी, जिसका परिणाम 16 सितंबर 2025 को घोषित किया गया। आयोग के अनुसार, कुल 7,509 अभ्यर्थी प्री परीक्षा में सफल हुए हैं और अब वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 411 रिक्त पदों को भरा जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी। इसमें उम्मीदवारों की लेखन योग्यता, सामान्य ज्ञान और विषयगत समझ का मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी।

वहीं संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडे ने मुख्य परीक्षा की नोटिस जारी होने के बाद आयोग पर प्रश्न खड़ा किया है उनका कहना है कि अभी भी आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी और पत्र नहीं जारी किया है इससे छात्रों में आयोग के प्रति रोष। आयोग द्वारा नोटिस जारी करके कहीं ना कहीं छात्रों द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन को शांत करने का काम किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad