प्रयागराज (राजेश सिंह)। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों पुलिस चौकी अंतर्गत रिंग रोड के पास से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। सरायइनायत पुलिस व एसओजी टीम ने घेराबंदी कर बनी गांव निवासी अलबक्श, चौनपुर निवासी अफसर अली उर्फ कल्लू, दीपक बिंद, मलावां निवासी जावेद उर्फ चांद व राम मूरत और सोरांव थाना क्षेत्र के जूड़ा दांदूपुर निवासी मंजय पासी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चोरी की 11 बाइक, एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर, छह फोन, एक पीले धातु की अंगूठी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाइक चोरी को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम को सक्रिय किया गया था। मामले में 11 बाइक को बरामद किया है।
