Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में ईंट लदे ट्रैक्टर से धंसी पुलिया, दबकर चालक की दर्दनाक मौत

SV News

जिम्मेदारों की लापरवाही से कई वर्षों से नहीं हुई थी मरम्मत

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के डिघरी गांव के पास बृहस्पतिवार को सुबह पुलिया धंस जाने से उस पर से गुजर रहा ईंट लदा ट्रैक्टर सूखी नहर में गिर गया जिससे दब कर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उतरांव थाना क्षेत्र के दिखौटा गांव निवासी रामधारी भारतीया के तीन बेटों में बड़ा हरिश्चंद्र (35) स्थानीय एक भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करता था। बृहस्पतिवार को सुबह वह ईंट लदा ट्रैक्टर लेकर ग्राहक के यहां पहुंचाने के लिए निकला था। जैसे ही वह डिघरी गांव के पास शारदा सहायक खंड 39 की रजबहा पर बनी पुलिया से 9 बजे के करीब गुजरने लगा अचानक पुलिया का लेंटर धंस गया और चालक सहित ट्रैक्टर सूखी पड़ी नहर में गिर गया। मलबे और ट्रैक्टर से दब जाने के कारण चालक दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस और परिवार के लोग भी पहुंच गए। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सुमन तथा माता अनीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बेटा अर्पित (7), बेटी आन्हवी (5) तथा लाडो(1) के सिर से पिता का सहारा उठ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad