Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: नजूल के छोटे भूखंडों पर दुकानें, बड़े भूखंडों पर स्थायी रैन बसेरा-पार्किंग बनेगा

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नजूल के छोटे भूखंड़ों पर नगर निगम स्थायी दुकान बनाने की योजना बना रहा है। यह वह भूखंड होंगे जिनका दायरा 40 से 100 वर्ग मीटर के आसपास है। नगर निगम नजूल विभाग की ओर से किस क्षेत्र में छोटे भूखंड हैं उनकी सूची अगले वित्तीय वर्ष से तैयार की जाएगी। नजूल की जमीनों का सर्वे जल्द किया जाएगा। नजूल की जमीन कहां-कहां है इसका सर्वे कराने के को लेकर बैठक हो चुकी है।

शहर के इन इलाकों में हैं नजूल जमीन 

सिविल लाइंस, कटरा, तेलियरगंज, बघाड़ा, जानसेनगंज, मुंडेरा, सुलेम सराय, दारागंज, अल्लापुर, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, नैनी, झूंसी सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर नजूल की जमीन हैं। इसमें से कई भूखंडों की लीज समाप्त हो गई है। इन भूखंडों को निगम अब अपने कब्जे लेने की तैयारी कर रहा है। इसमें से छोटे भूखंडों पर दुकान बनाई जाएगी। बड़े भूखंडों पर स्थायी रैन बसेरा या फिर पार्किंग बनाने का विचार किया जा रहा है।।

इन क्षेत्रों में बनाई जाएंगी छोटी दुकानें

सूत्रों की मानें तो एजी आफिस के सामने वाली रोड,कमला नेहरू हास्पिटल की रोड,आजाद पार्क के पीछे की सड़क,जीटी रोड के बगल,राजापुर हनुमान मंदिर वाली सड़क, बेली हास्पिटल वाली सड़क आदि के आसपास छोटी दुकानों का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे खाली जमीन से नगर निगम को बेहतर राजस्व प्राप्त होगा।

दुकानों का 1,500 से 1,700 रुपये होगा किराया

नगर निगम की ओर से एक स्थायी दुकानों का किराया प्रतिमाह 1,500 से 1,700 रुपये के आसपास निर्धारित किया जाएगा। अलग-अलग सड़कों के किनारे 350 से अधिक दुकानें बनाने की निगम की योजना है। 

महापौर बोले- स्वरोजगार को बढ़ावा देने को बनेंगी दुकानें

महापौर गणेश केसरवानी का कहना है कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के साथ स्व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नजूल के छोटे भूखंडों पर दुकान तैयार कराने का विचार किया जा रहा है। इस प्रयास से नगर निगम के राजस्व में वृद्धि होगी। अगले वित्तीय वर्ष से इस पर काम शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad