प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को फूलपुर स्थित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मार्केटिंग इंस्पेक्टर एवं धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत देते हुए कहा है कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसानों के धान खरीद एवं उनके मूल्य के भुगतान में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि किसी भी धान क्रय केन्द्र पर धान बेचने एवं भुगतान में किसी भी प्रकार की शिकायत पायी गयी, तो सम्बंधित केन्द्र प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी साथ ही साथ सम्बंधित मार्केटिंग इस्पेक्टर की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
निरीक्षण के समय केन्द्र पर स्वतंत्र कुमार विश्वकर्मा, विपणन निरीक्षक, उपस्थित मिले। केन्द्र पर 02 कृषकों से शुक्रवार तक कुल 120.80 कुं0 की धान खरीद की गई है। केन्द्र प्रभारी द्वारा मौके पर एक कृषक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, की धान की तौल करायी जा रही थी। जिलाधिकारी के द्वारा क्रय केन्द्र पर धान की आवक कम होने के बारे में पूछे जाने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि असमय वर्षा हो जाने के कारण क्रय केन्द्रों पर अभी धान की आवक कम है। क्रय केन्द्र से कस्टम हायरिंग हेतु मिलो के सम्बद्धीकरण के बारे में पूछे जाने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कार्यरत सभी मिलों की दूरी पोर्टल पर फीड 141 क्रय केन्द्रों से दूूरी भर कर पोर्टल पर लॉक करते हुए प्रमाण पत्र प्रेषित कर दिया गया है एक से दो दिन में क्रय केन्द्र मिलों का सबद्धीकरण हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को आगामी 02 दिवस के अन्दर सभी केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करने तथा अनुमोदित क्रय केन्द्रों के सापेक्ष शत्-प्रतिशत केन्द्र सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनपद में सभी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त बोरों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है। कहा कि यदि क्रय केन्द्रों पर बोरे की कमी हो तो उनके स्तर से तत्काल उच्चाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाय। उन्होंने सभी क्रय केन्द्रों पर धान के सुरक्षित भण्डारण हेतु क्रेट्स/त्रिपाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विगत वर्ष के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में खरीद कम न होने पाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी आपूर्ति द्वारा प्रतिदिन धान खरीद एवं क्रय केन्द्र की समीक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि कृषकों से संपर्क कर तीव्रगति से धान खरीद के साथ कृषकों का पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान भी कराया जाना सुनिश्चित करें। केन्द्र पर कोई अनियमितता प्रकाश में नहीं आयी। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनास चन्द्र अग्रवाल, जिला सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार के साथ अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
