प्रयागराज (राजेश सिंह)। रामायण मेले जैसे आयोजनों से शृंग्वेरपुरधाम की कीर्ति दूर-दूर तक फैल रही है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। यह बातें सांसद प्रवीण पटेल ने कहीं। मौका था 36वें राष्ट्रीय रामायण मेले के शुभारंभ का। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय व श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसके बाद शाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व कथाएं शुरू हुईं।
सांसद ने कहा कि धाम का विकास निरंतर हो रहा है। करोड़ों की योजनाएं मूर्तरूप ले रही हैं। यह सौभाग्य का विषय है कि फूलपुर संसदीय क्षेत्र में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं जो विश्वस्तरीय हैं। इस मौके पर फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि धाम के विकास में नित नए कीर्तिमान गढ़ जा रहे हैं। यहां के विकास को मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वयं का जुड़ाव है इसलिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
इसके पूर्व राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने कहाकि आज समाज और परिवार में मानस कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता है, इसी से समाज में संस्कार और संस्कृति का सही समावेश हो पाएगा। समारोह को विनोद ओझा, उपाध्यक्ष सियाराम सरोज, गोपाल राय, जेएन यादव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पाण्डेय एवं संचालन उमेशचंद्र द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम मेें साप्ताहिक गंगा आरती के संयोजक कृष्णचंद्र पाण्डेय, संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी, बलराम सिंह, ओम द्विवेदी, मुन्ना सोनी, राकेश मोदनवाल आदि रहे।
आचार्यों ने कराई गंगा आरतीआचार्यों ने मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन और गंगा आरती कराई। गंगा पूजन काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया। इस मौके पर गऊघाट आश्रम के महंत जयराम दास जी महाराज, रंगरामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज, महंत राघवदास जी महाराज, निर्मल बाबा, कृष्णचंद्र पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र फौजी, तन्मय द्विवेदी, ओम द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।