मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र के परानीपुर उरनाह गांव में मंगलवार रात करीब दो बजे अज्ञात कारणों से एक छप्पर में आग लग गई। इस घटना में एक गाय की जलकर मौत हो गई, जबकि एक भैंस और दो अन्य गायें बुरी तरह झुलस गईं।
आग लगने से सुमन देवी पत्नी जज्जे यादव, राजीव कांत पुत्र सिरोधर व किसान प्रमेश यादव पुत्र कपिल मुनि का गृहस्थी का सामान, पशुओं का चारा और अनाज भी जलकर राख हो गया। छप्पर में रखा पांच बोरी पशु आहार, चार बोरी बाजरा और तीन बीघे का पशुओं का चारा पूरी तरह नष्ट हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। उक्त आशय की जानकारी ग्राम प्रधान उरनाह विकास शुक्ला ने दी।
